बादल फटने की घटना पर गृह मंत्री शाह ने सीएम सुक्खू से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बादल फटने की घटना पर गृह मंत्री शाह ने सीएम सुक्खू से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान और जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की, जिससे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यवधान हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया।

जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम और एलओपी जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की और सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया।

आपको बता  दें कि हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात को बारिश ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के तीन जगहों कुल्लू, मंडी और रामपुर में बादल फटने से भारी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है। मंडी की चौहारघाटी में भारी बारिश के बाद पहाड़ी दरकने से एक मकान मलबे में तबदील हो गया। वहीं राज्य के तीन जगहों पर बादल फटने से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 53 लोग लापता हैं। यहां 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। वहीं बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान गुरुवार को बंद कर दिए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं