मोहटली रैंप में एक महिला के घर आई उसकी बहन से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद
मोहटली रैंप में एक महिला के घर आई उसकी बहन से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते मोहटली रैंप में पुलिस ने एक महिला के घर आई उसकी बहन से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया है ।
इस बारे बुधवार दोपहर बाद 3 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहटली रैंप की महिला मलकी पत्नी राकेश कुमार के घर की तलाशी ली इस दौरान उसके घर आई उसकी बहन रेणु बाला पत्नी काला राम निबासी मुहल्ला प्रेमनगर सुजानपुर जिला पठानकोट के कब्जे से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद कर ऊक्त आरोपिता को हिरासत में ले लिया है । बताया पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को आने वाले समय में और गति दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं