आनंद मोक्ष धाम शकुंतलम आश्रम की मासिक बैठक हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

आनंद मोक्ष धाम शकुंतलम आश्रम की मासिक बैठक हुई संपन्न

आनंद मोक्ष धाम शकुंतलम आश्रम की मासिक बैठक हुई संपन्न

www.himachalmedia.co

कांगड़ा(केवल कृष्ण):- आनंद मोक्ष धाम शकुंतलम आश्रम की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी वर्ष के कार्य की रणनीति बनाई गई। बैठक में हर परिवार से मासिक शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया। इस मौके पर रिटायर्ड रेल सेवा रंजीत ठाकुर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर आश्रम व मोक्ष धाम के विकाश पर चर्चा की गई। 

इस मौके पर समस्त मंडल की कार्यकारिणी व समस्त गांव वासी उपस्थित रहे। वित्तीय वर्ष में 20 लाख से अधिक धनराशि व्यय हो चुकी है। यह जानकारी आश्रम व मोक्ष धाम कमेटी प्रधान ठाकुर अमन राणा ने दी। 

इस मौके पर कैप्टन शक्ति चंद, अमरीक ठाकुर, भारतीय सेवा से तिलकराज,  नितेश राजपूत युवा मंडल, अध्यक्ष मानचंद ठाकुर, रणवीर, निक्कू ठाकुर, सूबेदार रवि ठाकुर, कमेटी सचिव प्रवीण कुमार, लक्की और समस्त गांव वासी व पुजारी पुणीचंद ठाकुर उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी: