पत्रकार के मोबाईल को पुलिस द्बारा जब्त करने पर चिंता जताई आजाद प्रेस क्लब नूरपुर व फतेहपुर प्रेस क्लब ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

पत्रकार के मोबाईल को पुलिस द्बारा जब्त करने पर चिंता जताई आजाद प्रेस क्लब नूरपुर व फतेहपुर प्रेस क्लब ने

पत्रकार के मोबाईल को पुलिस द्बारा जब्त करने पर चिंता जताई  आजाद प्रेस क्लब नूरपुर व फतेहपुर प्रेस क्लब ने 


 आजाद प्रेस क्लब नूरपुर व फतेहपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने शुक्रवार को रेहन में बैठक कर फतेहपुर के एक पत्रकार के मोबाईल को पुलिस द्बारा जब्त करने पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से मोबाइल को बापिस करने को अपील भी की.

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

इस दौरान पीड़ित पत्रकार ने 2 बजे कहा गत21 जनवरी को फतेहपुर पुलिस ने उनका मोबाईल यह कह कर लिया था कि जवाली क्षेत्र के मुख्यमंत्री दौरे दौरान की बायरल हो रही विडियो की जांच करनी है व आज रात को ही इसको धर्मशाला जांच के लिए भेजा जाएगा व आपको 22 जनवरी शाम या 23 जनवरी सुवह को मिल जाएगा लेकिन 24 जनवरी दोपहर बाद 3 बजे तक भी मोबाईल बापिस नहीं दिया है.

वहीं उन्होंने एसपी नूरपुर से यह भी अपील की है की जिस महान व्यक्ति की शिकायत पर मोबाइल जब्त किया गया है उसका नाम. पता भी बताया जाये.

कहा उक्त मुख्यमंत्री के जवाली दौरे की विडियो सिर्फ उन्ही के मोबाइल से बायरल नहीं हुई है बल्कि सोशल मीडिया क्या राष्ट्रीय स्तर के चैनलों पर भी बायरल हुई है तो क्या पुलिस ने सभी के मोबाईल जब्त किये या फिर सिर्फ उन्ही को परेशानी दी है.

कहा मोबाईल में जो नंबर चल रहा है उसी के साथ उनके सारे संसाधन जुड़े हुए है.

इस मोके पर आजाद प्रेस क्लब चेयरमैन भूषण शर्मा, प्रधान रमन राणा, रछपाल सिंह सोनू, चैन सिंह गुलेरिया, रघुनाथ शर्मा,बलजीत ठाकुर,फतेहपुर प्रेस क्लब प्रधान रबिंदर चौधरी, बिजय समियाल, अनिल शर्मा, कृष्ण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं