'एक राष्ट्र एक चुनाव' होने से देश की प्रगति के अन्य रास्ते खुलेंगे: परमजीत सिंह गिल
'एक राष्ट्र एक चुनाव' होने से देश की प्रगति के अन्य रास्ते खुलेंगे: परमजीत सिंह गिल
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर):- हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा हलका गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह गिल ने कहा कि मोदी सरकार का एक देश एक चुनाव कराने का फैसला एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम है जिसके लागू होने के बाद देश मजबूत होगा और देश को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 100 करोड़ मतदाताओं वाले इस देश में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक साथ चुनाव प्रक्रिया से देश के विकास की गति बढ़ेगी और बार-बार चुनावों के कारण विकास में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वैसे तो देश में ज्यादातर राजनीतिक दल एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में हैं, लेकिन फिर भी कुछ दल इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 32 दलों ने इस अवधारणा का समर्थन किया है जबकि 15 राजनीतिक दलों ने इसे मंजूरी नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से पूरे देश में एक ही मतदाता सूची के आधार पर वोट पड़ेंगे, जबकि अब अलग-अलग चुनावों के लिए अलग-अलग मतदाता सूची तैयार की जाती है, जिससे आम जनता पर टैक्स के रूप में अनावश्यक खर्च होता है।
उन्होंने कहा कि अगर जनता की राय देखी जाए तो ज्यादातर देशवासी भी यही चाहते हैं कि हर दो, तीन महीने पर होने वाले चुनाव बंद कर दिए जाएं और सिर्फ एक बार चुनाव कराने से देश में एक मजबूत सरकार बनेगी और इससे देश और राज्य का निरंतर विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि हाल ही में एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर न्यूज चैनल द्वारा देशवासियों की राय ली गई जिसके मुताबिक 80 फीसदी देशवासियों ने कहा कि सरकार का यह फैसला देश हित में है। मोदी सरकार इस तरह के फैसले लेने के लिए साहसिक कदम उठा रही है। जिस पर निकट भविष्य में देशहित में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं