आत्महत्या को मजबूर करने बाले युवक राजस्थान में चढ़े पुलिस के हत्थे - Smachar

Header Ads

Breaking News

आत्महत्या को मजबूर करने बाले युवक राजस्थान में चढ़े पुलिस के हत्थे

आत्महत्या को मजबूर करने बाले युवक राजस्थान में चढ़े पुलिस के हत्थे

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पँचायत मच्छोट के युबक़ मुनीश राणा ने दिसंबर 2023 को आत्महत्या कर ली थी । जिस पर पुलिस चौकी रे प्रभारी विकास दीप शर्मा के नेतृत्व में टीम में शामिल हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए आत्महत्या को मजबूर करने बाले दो युवकों  को राजस्थान के मेबात से दबोच लिया है ।

इस पूरे प्रकरण पर शुक्रवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए मृतक के चाचा एवं सबंन्धित पँचायत प्रधान हरपाल सिंह ने बताया उनका भतीजा मुनीश राणा उन्ही की गाड़ी चलाता था जोकि दिसम्बर 2023 को काफी परेशान रहने लगा।

जिस पर उसने बताया कि एक औरत की आवाज में उसे फोन आता है व पैसे की मांग की जाती है। उसने एक-दो बार पैसे भी भेजे थे। लेकिन फिर पैसे मांगे जा रहे थे। वहीं न भेजने की सूरत में ब्लैकमेल करने की धमकी दी जाती है ।

जिससे परेशान होकर एकाएक मुनीश राणा लापता हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी रे में दी गई। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से काफी खोजबीन की लेकिन 3-4 दिन तक उसका कोई भी पता न लगा। आख़िरकार् पहली जनवरी 2024 को उसका शव घर से थोड़ी ही दूरी पर जंगल में मिला ।

जिस पर पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने बाले दो युबको में सचिन व पंकज निबासी जिला अलबर राजेस्थान को राजेस्थान के मेबात से दबोच लिया है ।

जिन्हें पुलिस चौकी रे के बाद पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है जहाँ पर आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बड़ी ततपरता से मोबाईंल नम्बर व जिस खाते में मृतक ने पैसे भेजे थे उसकी जांच करते हुए दो युवकों को दबोचा है ।

वहीं पुलिस की इस कामयाबी पर मृतक के परिजनों व क्षेत्र के लोगों ने भी कुछ हद तक संतोष जाहिर किया है।

कोई टिप्पणी नहीं