जयसिंहपुर की शिवांशी सूद ने की एचएएस परीक्षा पास बनी असिस्टेंट रजिस्ट्रार - Smachar

Header Ads

Breaking News

जयसिंहपुर की शिवांशी सूद ने की एचएएस परीक्षा पास बनी असिस्टेंट रजिस्ट्रार

जयसिंहपुर की शिवांशी सूद ने की एचएएस परीक्षा पास बनी असिस्टेंट रजिस्ट्रार      


कांगड़ा:-   जयसिंहपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लोअर लंबागांव से संबंध रखने वाली 25 वर्षीय शिवांशी सूद ने की एचएएस की परीक्षा पास और बनी असिस्टेंट रजिस्ट्रार ! शिवांशी सूद की स्कूल शिक्षा बाहरवीं कक्षा तक शिमला से हुई है। उसके बीए, व एमए की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है। साथ में शिवांशी सूद ने यूपीएससी (सिविल सर्विसेज एग्जाम) की परीक्षा भी पास कर ली है।

शिवांशी सूद की शादी दो वर्ष पहले लोअर लंबागांव के निवासी श्रय सूद के साथ हुई है। श्रय सूद मर्चेंट नेवी में कार्य करते हैं। श्रय सूद के पिता का नाम दिनेश सूद है, यह पिछले 40 वर्षों से लोअर लंबागांव में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। श्रय सूद के माता ग्रहणी है। शिवांशी सूद ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति श्रय सूद, सास, ससुर, पिता व माता को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं