इनर व्हील क्लब पालमपुर की मासिक बैठक हुई संपन्न
इनर व्हील क्लब पालमपुर की मासिक बैठक हुई संपन्न
पालमपुर:- पालमपुर के रोटरी भवन में इनर व्हील क्लब पालमपुर की मासिक बैठक अध्यक्षा आभा पीटर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मासिक प्रोजेक्ट पांच जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया साथ ही दो हैंडिकैप्ड लोगों को जिसमें एक छोटी बच्ची है, उन्हें व्हीलचेयर क्लब की ओर से दी गई और एक जरूरतमंद परिवार की लड़की को धाम का पूरा सामान दिया गया।
बैठक में क्लब अध्यक्षा आभा पीटर ने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की और आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और इंटरनेशनल इनर व्हील डे पर केक काटकर क्लब का जन्मदिन मनाया गया ।
इस बैठक में अध्यक्षा आभा पीटर, पूर्व अध्यक्षा सीमा शर्मा, कोषाध्यक्ष पूनम सूद, आइसो रजनी सुरयाल, क्लब एडिटर सूची दीक्षित, शाम साहनी, अनीता कपूर, नीरज कटोच, अनु गोयल, लतिका बागला, पुष्पा महाजन, मधु नेगी, सुनीता शर्मा, डॉ संजू गंभीर, शालिनी सूद, विपना शर्मा, रितु जमवाल, रितु दमन, मोनिका शर्मा, लता गोस्वामी, निहारिका कालिया एवं अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं