विधायक सुधीर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिलाओं को सम्मानित
विधायक सुधीर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिलाओं को सम्मानित
धर्मशाला:- स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को विधायक सुधीर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया।
नवजीवन फाउंडेशन द्वारा रक्कड़ में धर्मशाला की महिलाओं के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। कार्यक्रम में धर्मशाला के विधायक श्री सुधीर शर्मा जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विधायक सुधीर शर्मा जी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य कर रही है। इसके लिये लखपति दीदी योजना , प्रधानमंत्री सूर्य सौर घर योजना विशेष रूप से चलाई गई है, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिये कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य दर्जनों योजनाएं महिलाओं के रोजगार और स्वरोजगार के लिये चलाई गई हैं।
नवजीवन फाउंडेशन की चेयरमैन शकुन मनकोटिया ने संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिये चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके अलावा नाटक के माध्यम से कलाकार श्रोहित वोहरा की टीम ने विधायक सुधीर शर्मा द्वारा करवाये गये विकास कार्यों और महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में महिलाओं के ग्रुप ने गद्दी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया व अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिये डॉ. प्रेम लता शुक्ला और डॉ शिवाली राणा, सामाजिक क्षेत्र के लिए कांता सोनी, शिक्षा के क्षेत्र में विजय सूद और ज्योति चंदेल, राजनीति के क्षेत्र में धर्मशाला की उप महापौर तेजेंद्र कौर और बीडीसी चेयरमैन मंजू देवी , कृषि के क्षेत्र में सपना सैणी और अनीता देवी, व्यावसायिक और रोजगार के क्षेत्र में श्वेता डोगरा , सुखविंदर संधू, रजनी चौहान और स्नेहलता डोगरा, हस्त कला के क्षेत्र में नेहा पठानिया और निधि पठानिया, योग के क्षेत्र में मामनी ठाकुर, विधि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिये अधिवक्ता नताशा कटोच को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं