हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक आयोजित
हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक आयोजित
चंबा(जितेंद्र खन्ना):- हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक का आयोजन आज जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रेम सिंह बेदी ने की।
बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। अध्यक्ष प्रेम सिंह बेदी ने कहा कि पेंशनरों के विभिन्न वित्तीय लाभ प्रदेश सरकार के पास बीते कई वर्षों से लंबित पड़े हैं। हर मंच पर आवाज बुलंद की गई लेकिन अब तक उन्हें मात्र आश्वासन ही मिले हैं।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आगामी बजट सत्र के दौरान उनके लंबित भुगतान करने की घोषणा की जाए। महंगाई भत्ते की 3 किस्तें बहु सरकार ने जारी नहीं की हैं। चिकित्सा भत्ता जारी न होने से सेवानिवृत कर्मचारी अपना उपचार भी नहीं करवा पा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त चम्बा शहर बढ़ रही प्रवासी भिखारियों की संख्या पर भी चिंता प्रकट की गई।
इस मौके पर सोभिया राम, बाल कृष्ण, जीवन कुमार, नरेश कुमार, सतपाल आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं