‘समृद्ध हिमाचल-2045’ पहल के तहत ऑनलाइन प्रश्नावली आम जनता के लिए उपलब्ध
‘समृद्ध हिमाचल-2045’ पहल के तहत ऑनलाइन प्रश्नावली आम जनता के लिए उपलब्ध
उपायुक्त ने प्रदेश के भविष्य निर्माण में ज़िला वासियों से योगदान का किया आग्रह
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के सतत आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता को सशक्त दिशा देने को लेकर 20 वर्षीय दीर्घकालिक रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ पहल के अंतर्गत ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली का गत दिनों मुख्य सचिव द्वारा शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रश्नावली लिंक 26 अगस्त तक खुला रहेगा। इसके माध्यम से प्रदेश के भविष्य को संवारने के लिए लोगों के बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं।
मुकेश रेपसवाल ने साथ में यह भी बताया कि यह पहल सहभागी शासन का महत्वपूर्ण उदाहरण है, जो प्रत्येक व्यक्ति को नीति निर्माण की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से जोड़ती है। प्रश्नावली हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, जिसे सरल चरणों में भरा जा सकता है।
उन्होंने समस्त ज़िला वासियों से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश के भविष्य निर्माण को लेकर हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन स्लैश समृद्ध हिमाचल (https://himachal.nic.in/samridhhimachal) लिंक के माध्यम से अपने सुझाव अवश्य अपलोड करें ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन व्यापक जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की इस पहल से जोड़ने का प्रयास कर रहा है जिससे भविष्य की नीति निर्धारण में समस्त जिला वासियों की भूमिका को सुनिश्चित बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं