पुलिस ने छन्नी में एक करियाने की दुकान से पकड़ा 22 ग्राम चिट्टा,
पुलिस ने छन्नी में एक करियाने की दुकान से पकड़ा 22 ग्राम चिट्टा,
मामला किया दर्ज
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी में पुलिस ने एक करियाने की दुकान से 22 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए मामला दर्ज किया है.
इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से गुरुवार 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने छन्नी में एक करियाने की दुकान पर दस्तक देते हुए 22 ग्राम चिट्टा बरामद कर दुकान की मालकिन रीता देवी पत्नी बिहारी लाल निबासी छन्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया उक्त आरोपिता का पुत्र व पोता पहले ही चिट्टा तस्करी में शामिल रहे हैं.
बताया पुत्र मोहिंदर पाल के खिलाफ 3 व पोते अभिषेक के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.


कोई टिप्पणी नहीं