ज्वाली विधानसभा क्षेत्र: ऐंजल दिव्यांग आश्रम में आयोजित होगा प्रथम रक्तदान शिविर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र: ऐंजल दिव्यांग आश्रम में आयोजित होगा प्रथम रक्तदान शिविर
भरमाड़, ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के वने ऐंजल दिव्यांग आश्रम, काली मिट्टी (भगवाल) में 16 अगस्त 2025 को ऐंजल दिव्यांग आश्रम के स्थापना दिवस और उनके बेटे अयान शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन अनोह युवा शक्ति संगठन के सहयोग से किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए अनोह युवा शक्ति संगठन के प्रधान लक्ष्मी कांत, सदस्य उमेश शर्मा और ऐंजल दिव्यांग आश्रम की संचालक अलका शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा और यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान शिविर में सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। आश्रम में रक्तदाता और आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है ताकि सभी आरामदायक और सुरक्षित वातावरण में इस मानवता से जुड़े कार्य में भाग ले सकें।
अलका शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य न केवल दिव्यांग व्यक्तियों के उत्थान और सामाजिक योगदान को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में रक्तदान के महत्व और जरूरत के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है।
लक्ष्मी कांत ने उपस्थित होने वाले सभी नागरिकों और रक्तदाता स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि इस नेक कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग दें।
इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी और युवा वर्ग भी रक्तदान शिविर में भाग लेकर समाज सेवा का उदाहरण पेश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं