पुलिस ने 32 मील के समीप तीन चिट्टा तस्करो से 8.36 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने 32 मील के समीप तीन चिट्टा तस्करो से 8.36 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज

 पुलिस ने 32 मील के समीप तीन चिट्टा तस्करो से 8.36 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज 



फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस की टीम ने देर रात पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ते 32 मील के समीप तीन चिट्टा तस्करों से 8.36 ग्राम. चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया है.

इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से सोमवार दोपहर बाद साढे 12 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस की टीम बीती रात उक्त क्षेत्र में गश्त पर थी.

जिस दौरान एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमे बैठे तीन गाड़ी सवारों के पास 8.36 ग्राम. चिट्टा पाया गया.

जिस पर पुलिस ने तीनो सबारो को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किये गए तीनो सबारों की पहचान केतन डडवाल उर्फ़ किटू पुत्र रणजीत सिंह निबासी सराह तहसील धर्मशाला,साहिल पुत्र नंद लाल निबासी थ्रोट व मोहित पुत्र अशोक कुमार निबासी थ्रोट तहसील शाहपुर के रूप में हुई है.


कोई टिप्पणी नहीं