मां महाकाली की 72वीं वार्षिक जाग, टांवा मंदिर में भक्तों का उमड़ेगा सैलाब
मां महाकाली की 72वीं वार्षिक जाग, टांवा मंदिर में भक्तों का उमड़ेगा सैलाब
नेरचौक : अजय सूर्या /
उपमंडल बल्ह की पंचायत कुम्मी के गांव टांवा स्थित प्राचीन एवं भव्य श्री भगवती महाकाली मंदिर में आगामी 27 अगस्त 2025 को मां भगवती महामाया महाकाली की 72वीं वार्षिक जाग (होम) बड़े धूमधाम के साथ आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मंदिर के गुरुदेव नाथ गोसाईं और पुजारी सोम प्रकाश शास्त्री ने दी।
पुजारी सोम प्रकाश शास्त्री ने बताया कि परंपरा के अनुसार इस वार्षिक जाग में मां भगवती महाकाली भक्तों को भविष्य की घटनाओं की भविष्यवाणी करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत 27 अगस्त की रात को भजन-कीर्तन से होगी, जो रात 8 बजे आरंभ होगा। इसके उपरांत मध्यरात्रि 12 बजे जाग (होम) संपन्न होगी तथा 28 अगस्त की सुबह 4 बजे मां महाकाली की मंगल आरती आयोजित की जाएगी।
भजन-कीर्तन में देशु कोण्डल, आदित्य और दिनेश कुमार अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भक्ति रस में सरोबार करेंगे। वहीं बैकग्राउंड संगीत का संचालन राधे राधे म्यूज़िकल ग्रुप, ऋषि मार्कण्डेय साउंड और महेंद्र आर्ट ग्रुप द्वारा किया जाएगा।
मंदिर पुजारी ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तजन परिवारों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में वार्षिक जाग में शामिल होकर मां महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि नशा करने वाले व्यक्ति मंदिर परिसर में प्रवेश न करें।
कोई टिप्पणी नहीं