प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कर रही सार्थक प्रयास : डॉ. धनीराम शांडिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कर रही सार्थक प्रयास : डॉ. धनीराम शांडिल

 प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कर रही सार्थक प्रयास : डॉ. धनीराम शांडिल

ग्राम पंचायत हिन्नर में किए 2.78 करोड़ रुपये के लोकार्पण, लोगों को दी कई सौगातें


सोलन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाबद्ध एवं सार्थक प्रयास कर रही है। सरकार का लक्ष्य ग्राम स्तर तक बेहतर संपर्क सुविधाएं, गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य संस्थान, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करवाना है।

डॉ. शांडिल रविवार को अपने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिन्नर के दौरे के दौरान ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे।

2.78 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण

इस अवसर पर उन्होंने हिन्नर पंचायत में 1.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डाहर से पौंडी पैदल पथ पुल तथा 1.25 करोड़ रुपये की लागत से डाहर से चकला तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही उन्होंने डाहर से रेहा काटल के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनकल्याण योजनाओं पर बल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों प्रकार की योजनाओं पर समान रूप से कार्य कर रही है। अल्पकालिक योजनाओं के लाभ तुरंत मिल रहे हैं, जबकि दीर्घकालिक योजनाएं लक्षित वर्गों के जीवन स्तर में ऐतिहासिक सुधार लाएंगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल में 10 में से 6 गारंटियों को पूरा कर दिखाया है। ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए हिमाचल देश का पहला राज्य बना है जिसने दूध खरीद पर किसानों को समर्थन मूल्य प्रदान करने की नीति लागू की है।

युवाओं और किसानों के लिए पहल

डॉ. शांडिल ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना शुरू की गई है, जिससे नए उद्यमियों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा।

प्रदेश सरकार ने बड़े लक्ष्य भी तय किए हैं—

वर्ष 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाना।

वर्ष 2027 तक राज्य को आत्मनिर्भर बनाना।

वर्ष 2032 तक हिमाचल को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ी घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में हाल ही में 185 चिकित्सकों, 130 स्टाफ नर्सों, 67 लैब तकनीशियनों, 45 फार्मासिस्टों और 61 ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 200 और चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी महसूस न हो।

जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

इसके बाद डॉ. शांडिल ने गौड़ा में गिरी नदी पर सोलन शहर के लिए निर्मित पेयजल भंडारण टैंक और पंप हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को एक और टैंक बनाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए, ताकि भविष्य में पानी की कमी न हो।

स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश ठाकुर, बीडीसी सदस्य मनीष ठाकुर, सेवानिवृत कर्नल डॉ. संजय शांडिल, उपमंडल अधिकारी कंडाघाट गोपाल शर्मा, ग्राम पंचायत हिन्नर की पूर्व प्रधान निशा ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं