मनाली में मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज की बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज की बैठक आयोजित

 मनाली में मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज की बैठक आयोजित

26 अगस्त को होगा हरि तालिका तीज उत्सव 


 मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली में 26 अगस्त को हरी तालिका तीज धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्सव के सफल आयोजन को लेकर रविवार को मनाली के राम बाग में मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज की बैठक अध्यक्ष साइला लामा की अध्यक्षता में हुई। 26 अगस्त को नेपाली मूल की सभी महिलाएं राम बाग में आयोजित होने वाले उत्सव में भाग लेंगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्सव को मनाएंगी। 

संगठन के अध्यक्ष साइला लामा ने कहा कि नेपाली समुदाय घर से मीलों दूर भी अपनी संस्कृति को संजोने का प्रयास कर रहा है। साइला लामा ने कहा कि संगठन प्रदेश में रह रहे नेपाली मूल के लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है। साइला ने कहा कि मनाली-कुल्लू संगठन में सदस्यों की संख्या 2000 से उपर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार हरि तालिका तीज 26 अगस्त को मनाली के रामबाग में मनाया जाएगा। उन्होंने नेपाली मूल के समस्त लोगों से आग्रह किया कि हरि तालिका तीज में बढ़ चढ़कर भाग लें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस दिन नशे का सेवन न करें और उत्सव में शांति व्यवस्था बनाए रखें। उपाध्यक्ष रतन लाल, महिला अध्यक्ष विष्णु शर्मा, मुस्कान अत्री, सानुमाया, हरीश कुमार, शेर, कुमार लामा व राम बहादुर ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं