राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चम्बा इकाई के त्रैमासिक चुनाव संपन्न, अमित कुमार प्रधान निर्वाचित
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चम्बा इकाई के त्रैमासिक चुनाव संपन्न, अमित कुमार प्रधान निर्वाचित
चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड इकाई चम्बा के त्रैमासिक चुनाव रविवार को बचत भवन चम्बा में सम्पन्न हुए। वर्ष 2025-28 की अवधि के लिए आयोजित इन चुनावों में प्रधान पद हेतु अमित कुमार और संजय महाजन के बीच सीधा मुकाबला हुआ।
मतगणना के परिणाम में अमित कुमार को 133 मत प्राप्त हुए जबकि संजय महाजन को 77 वोट मिले। इस प्रकार अमित कुमार ने 56 मतों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए प्रधान पद पर कब्ज़ा जमाया।
इसके अलावा संगठन में अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की गईं। सत्यपाल सिंह को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया। महेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान और सुरेश कुमार को महालेखाकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं रमेश बिजलवान और तेजेंद्र विक्रम को जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
इस चुनाव में कुल 210 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। नवनिर्वाचित प्रधान अमित कुमार ने भरोसा दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका वह ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं