पूरे देश में जन्माष्टमी के त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है
पूरे देश में जन्माष्टमी के त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
हर जगह भगवान कृष्ण के मंदिरों को सजाकर भजन और कीर्तन किया जा रहे हैं । चंबा जिला के राधा कृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी में भी आज दोपहर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान श्री राधा कृष्ण के अलावा अन्य देवी देवताओं की झांकियां निकाली गई । सभी लोग बड़े ही श्रद्धा भाव से ढोल नगाडो के साथ नाचते गाते चंबा मुख्यालय से होते हुए वापस राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। चंबा के मुख्य चौक
पर मटकी भी फोड़ी गई । लोगों ने बड़े ही श्रद्धा भाव खुशी से इस शोभायात्रा में भाग लिया वह ।
वहीं स्थानीय व विदेशों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि आज जन्माष्टमी का त्योहार यहाँ धूमधाम से मनाया जा रहा है । चंबा मुख्यालय के मोहल्ला जुलाहकड़ी से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । उन्होंने कहा कि लोगों में भगवान श्री कृष्ण के प्रति बहुत श्रद्धा भाव है और लोग बड़े ही धूमधाम से इस त्यौहार को मना रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं