शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का शिमला जिला दौरा : स्कूल भवन का निरीक्षण और सांस्कृतिक मेले में सहभागिता - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का शिमला जिला दौरा : स्कूल भवन का निरीक्षण और सांस्कृतिक मेले में सहभागिता

 शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का शिमला जिला दौरा : स्कूल भवन का निरीक्षण और सांस्कृतिक मेले में सहभागिता


ठियोग

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज शिमला जिला के उपमंडल ठियोग की बगैन पंचायत का दौरा किया और यहां निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगैन के भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद वे शिलाघुण्ड पहुंचे, जहां ऐतिहासिक रिहाली मेले में शिरकत कर स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और प्रोत्साहन पर बल दिया।

लंबित भवन निर्माण कार्य को नवंबर तक पूरा करने के निर्देश

शिक्षा मंत्री ने बगैन स्कूल भवन का जायजा लेते हुए कहा कि इस भवन का निर्माण लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिससे विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भवन निर्माण कार्य हर हाल में नवंबर माह तक पूरा किया जाए।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए आवश्यक शेष राशि शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी, ताकि किसी भी कारण से कार्य में देरी न हो। साथ ही भवन की ऊपरी मंजिल पर परीक्षा भवन बनाने को लेकर तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद इसकी मंजूरी दी जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण रिकॉर्ड समय में

रोहित ठाकुर ने यह भी जानकारी दी कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगैन का भवन, जिसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये है, अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इसे रिकॉर्ड समय में पूरा हो रहा कार्य बताते हुए विभाग और ठेकेदारों की सराहना की।

रिहाली मेले में की शिरकत, देव संस्कृति को संजोने का आह्वान

निरीक्षण के बाद शिक्षा मंत्री शिलाघुण्ड पहुंचे और यहां आयोजित ऐतिहासिक रिहाली मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले देवता ग्रहणेश्वर मंदिर में शीश नवाया और देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें सुरक्षित और संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आधुनिक वैज्ञानिक युग की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ते हुए भी हमें अपनी स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहना होगा।

ठोडा खेल को दी सरकारी मान्यता

रोहित ठाकुर ने कहा कि ठोडा खेल, जो महाभारत कालीन परंपरा से जुड़ा हुआ है और जिसमें शाठी तथा पांशी समुदाय आपस में धनुष-बाण से खेलते हैं, अब प्रदेश सरकार द्वारा अंडर-19 खेलों में शामिल किया गया है। इससे यह खेल स्कूल स्तर पर भी आयोजित होंगे और नई पीढ़ी इससे जुड़ पाएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में प्रत्येक शनिवार आधा घंटा अपनी मातृभाषा और बोली में वार्तालाप करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चे अपनी जड़ों और भाषाई धरोहर से जुड़े रहें।

घोषणाएं और प्रोत्साहन राशि

मेले के अवसर पर मंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं :

मेले में भाग लेने आई चार ठोडा टीमों को 10-10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि।

मेला कमेटी को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगैन की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि।

कोई टिप्पणी नहीं