दुर्गम मयाड़ घाटी के करपट गांव में दो दिन पहले बादल फटने के बाद आई बाढ़ से इलाके में जनजीवन प्रभावित किया है।
दुर्गम मयाड़ घाटी के करपट गांव में दो दिन पहले बादल फटने के बाद आई बाढ़ से इलाके में जनजीवन प्रभावित किया है।
केलांग : ओम बौद्ध /
दुर्गम मयाड़ घाटी के करपट गांव में दो दिन पहले बादल फटने के बाद आई बाढ़ से इलाके में जनजीवन प्रभावित किया है। मयाड़ वेली के करपट नाले में अचानक आए सैलाब से पुल के एबटमेंट की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे अपर मयाड़ के लिए आवाजाही जोखिम भरा हो गया है। वहीं बाढ़ की आशंका के खतरे को देखते हुए ग्रामीण अब अस्थाई कैंप में शरण ले रहे हैं।
रविवार को स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ करपट गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित स्थल और अस्थाई कैंप का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने कैंप में रह रहे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि बाढ़ से प्रभावितों की स्थायी सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिससे भविष्य में इस तरह की आपदाओं के दौरान सभी ग्रामीण सुरक्षित और एक साथ रह सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को तंबुओं में देख मन व्यथित हो गया है और वह हर परिस्थिति में ग्रामीणों के साथ खड़ी हैं। पुल की क्षति को देखते हुए अनुराधा राणा ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था तत्काल की जाए, जिससे नगदी फसलों को समय पर मंडियों तक पहुंचाया जा सके और ग्रामीणों की आजीविका प्रभावित न हो। बीडीसी उपाध्यक्ष दलीप बौद्ध ने विधायक की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में उनका इस तरह साथ आना सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है।
कोई टिप्पणी नहीं