मुख्यमंत्री पर मंडी की जनता को बांटने का आरोप, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थानांतरण के खिलाफ किसान सभा सख्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री पर मंडी की जनता को बांटने का आरोप, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थानांतरण के खिलाफ किसान सभा सख्त

 मुख्यमंत्री पर मंडी की जनता को बांटने का आरोप, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थानांतरण के खिलाफ किसान सभा सख्त


 नेरचौक : अजय सूर्या  /

बल्ह उपमंडल में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को बल्ह (नेरचौक) से सरकाघाट स्थानांतरित करने की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की घोषणा का रविवार दोपहर 3 बजे हिमाचल किसान सभा ने कड़े शब्दों में विरोध किया है। बल्ह उपमंडल में सभा के उपाध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री यूनिवर्सिटी के नाम पर बल्ह और सरकाघाट की जनता को आपस में उलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

वालिया ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडीवासियों को लंबे संघर्ष के बाद मिला था। धूमल सरकार के समय इसे निजी हाथों में सौंपने की योजना का जनता ने जबरदस्त विरोध किया था। इसके बाद ही मजबूरी में ईएसआईसी की मदद से नेरचौक में मेडिकल कॉलेज स्थापित हुआ। वर्ष 2016 में ईएसआईसी ने हाथ खड़े कर दिए तो प्रदेश सरकार को इसे अपने खर्च पर चलाना पड़ा। इसी क्रम में 2019 में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी, ताकि प्रदेश के मेडिकल संस्थानों को केंद्रीकृत सुविधाएं दी जा सकें।

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में न तो जयराम सरकार और न ही सुखु सरकार इस यूनिवर्सिटी को अस्तित्व में ला सकी। ऐसे में अब मात्र ढाई साल में इसे सरकाघाट में स्थापित करना असंभव है। किसान सभा का कहना है कि सरकाघाट की जनता के लिए भी कोई बड़ा संस्थान—जैसे एयरपोर्ट, स्पोर्ट्स कॉलेज या नर्सिंग संस्थान—खोला जा सकता है, लेकिन अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक में ही रहनी चाहिए।

किसान सभा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो वह अन्य जनसंगठनों के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं