एसडीएम ने धौलाधार रोटरी क्लब द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
एसडीएम ने धौलाधार रोटरी क्लब द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
कहा.. जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण जरूरी
“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर 70 से अधिक पौधे लगाए, क्लब गाँव को RCC के अंतर्गत लेगा गोद
पालमपुर धौलाधार रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा नगर निगम पालमपुर के वार्ड नं. 13 में विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की , जबकि दिव्या यादव, आईएएस ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
अभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” की थीम को अपनाते हुए जैकरांडा, टेकोमा, सिल्वर ओक, थुजा, हिबिस्कस सहित 70 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाए गए। सभी विशिष्ट अतिथियों ने व्यक्तिगत रूप से एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और युवा शामिल हुए।
इस अवसर पर एसडीएम ने जैकरांडा का पौधा रोपित करने के उपरांत वृक्षारोपण से जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है, भूजल स्तर संरक्षित होता है, प्रदूषण कम होता है और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलती है। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की देखभाल को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में निभाने का आह्वान किया और रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने मौके पर उपस्थित होकर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएँ भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा स्वयं किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों में प्रशासन हर संभव मदद प्रदान करेगा।
क्लब अध्यक्ष नवनीत सूद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सचिव सुधीर भाटिया ने ग्रामीणों से पौधों की सुरक्षा व देखभाल की अपील की।
ग्रामीणों ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब ने उनकी चिंता को समझकर सराहनीय पहल की है। इस अवसर पर क्लब ने घोषणा की कि वह इस गाँव को आर.सी.सी. (Rotary Community Corps) के अंतर्गत गोद लेगा तथा शीघ्र ही यहाँ कई बड़े विकासात्मक कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
इस अवसर पर धौलाधार रोटरी क्लब के श्री वाई. आर. बक्शी, अश्वनी नेटल, भूवन शर्मा, इंजीनियर ओम प्रकाश, डॉ. विपिन कटोच और संजय सूद उपस्थित रहे।
ग्रामीणों में प्रताप चंद, रामजी दास, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र, अनिल, राजनीश, अश्वनी शर्मा और वरुण सहित लगभग 100 लोगों ने सक्रिय भागीदारी की।
कोई टिप्पणी नहीं