जल रक्षकों ने उठाई मांग : कांटेक्ट अवधि 12 की जगह 8 वर्ष हो
जल रक्षकों ने उठाई मांग : कांटेक्ट अवधि 12 की जगह 8 वर्ष हो
रिवालसर : अजय सूर्या /
पंचायतों के माध्यम से कार्यरत जल रक्षक लंबे समय से यह मांग उठा रहे हैं कि उन्हें कांटेक्ट पर लाने की अवधि 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष की जाए। जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष जवालु राम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी विभाग में कांटेक्ट पर लाने का इतना लंबा समय निर्धारित नहीं है, जबकि जल रक्षक हर परिस्थिति में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जब भी कोई आपदा आती है, जल रक्षक हमेशा सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। भारी बारिश, बर्फबारी, गर्मी या ठंड—हर मुश्किल परिस्थिति में समय पर अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इसके बावजूद उनकी प्रमुख मांग अभी तक पूरी न होना चिंता का विषय है।
जल रक्षक संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी यह मांग जल्द पूरी की जाए। साथ ही उनके कार्य के महत्व को देखते हुए वेतनमान में भी बढ़ोतरी की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जल रक्षक अपने परिवार का पालन-पोषण उचित ढंग से कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं