लाहौल घाटी की गुमशुदा महिला का शव पंजाब में बरामद : बच्चे की तलाश जारी
लाहौल घाटी की गुमशुदा महिला का शव पंजाब में बरामद : बच्चे की तलाश जारी
केलांग : ओम बौध्द /
13 अगस्त को उदयपुर थाना में एक महिला और उसकी तीन साल छह माह की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी l उपायुक्त केलांग ने जानकारी देते हुए बताया कि उस के बाद देर रात को उक्त महिला का शव पंजाब के रूप नगर जिला में बरामद हुआ लाहौल स्पीति पुलिस ने आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन कीरतपुर जिला रूपनगर में मामला दर्ज करवा लिया है l उपायुक्त केलांग ने जानकारी दी है कि जिला पुलिस ने बच्चे का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है l उधर भाजपा नेता रवि ठाकुर ने बताया है अदविका उम्र लगभग 4 साल पुत्री सुरेश गांव राम वस्ती मडग्रां तहसील उदयपुर जिला लाहौल स्पीति जो कुल्लू से लापता हो गई है उस बच्चे की मां सपना ( 28) जो कीरतपुर पंजाब में मृत पाई गई है लेकिन बच्चा अभी भी गुम है l रवि ठाकुर ने इस परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है कहा कि लाहौल स्पीति और पंजाब पुलिस आपस में तालमेल बिठा कर जल्द ही इस मासूम बच्चे को खोज निकाले l उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरे लाहौल स्पीति घाटी में शोक की लहर है l
कोई टिप्पणी नहीं