मंडी से मनाली फोरलेन पर वन-वे ट्रैफिक बहाल, दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही संभव – उपायुक्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी से मनाली फोरलेन पर वन-वे ट्रैफिक बहाल, दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही संभव – उपायुक्त

 मंडी से मनाली फोरलेन पर वन-वे ट्रैफिक बहाल, दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही संभव – उपायुक्त


मंडी

भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते बार-बार बाधित हो रहे कीरतपुर–मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग (NH-3) के मंडी से कुल्लू खंड पर अब प्रशासन ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। जिला प्रशासन के सतत प्रयासों के बाद इस मार्ग पर मंडी से कुल्लू और कुल्लू से मंडी दोनों दिशाओं के लिए एक-तरफ़ा (One-Way) यातायात सुचारु कर दिया गया है।


निरंतर निगरानी में प्रशासन


उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मार्ग पर भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए फिलहाल केवल वन-वे ट्रैफिक ही संभव है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ मंडी सदर और बालीचौकी के एसडीएम भी लगातार मौके पर मौजूद रहकर वस्तुस्थिति की निगरानी कर रहे हैं।


यात्रियों से अपील


डीसी ने वाहन चालकों और यात्रियों से अपील की कि केवल अत्यावश्यक कार्य होने पर ही इस मार्ग पर सफर करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भूस्खलन की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से लोग मौसम और सड़क की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा पर निकलें। अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करना सभी के हित में है।


यात्रियों की सुविधा के लिए प्रबंध


फोरलेन के प्रभावित हिस्से में यात्रियों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं –


मोबाइल चिकित्सा जांच वाहन तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।


खाने-पीने की वस्तुओं और भोजन की दरें नियंत्रित रखने के लिए आदेश जारी किए गए हैं, जिससे यात्रियों को अधिक परेशानी न हो।



यात्रियों और ट्रक चालकों की राय


मेरठ से कुल्लू सेब लेने आए नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रात से जाम में फंसे हुए हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें राहत मिली है।


वहीं, एक अन्य ट्रक चालक बलविंदर सिंह ने बताया कि वह लेह जा रहे हैं लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से उन्हें पंडोह के समीप रुकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यहां भोजन उपलब्ध है और उसकी दरें भी उचित हैं।


प्रशासन की प्राथमिकता – सुरक्षित यात्रा

उपायुक्त ने कहा कि मौसम और भू-स्थिति को देखते हुए प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सड़क को पूर्ण रूप से बहाल करने के लिए निरंतर कार्य जारी है और जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होंगी, यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं