ग्राम पंचायत नाहरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, नागरिकों को मिली उपयोगी जानकारी
ग्राम पंचायत नाहरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, नागरिकों को मिली उपयोगी जानकारी
सोलन
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत नाहरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री आकांक्षा डोगरा ने की।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकारों और उपलब्ध कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि जरूरतमंद लोग अपने अधिकारों से वंचित न रहें।
संविधान के अनुच्छेद 39ए पर विशेष जोर
शिविर में अपने संबोधन के दौरान आकांक्षा डोगरा ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39ए के अंतर्गत सभी नागरिकों को समान न्याय का अधिकार प्राप्त है और पात्र नागरिकों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि –
महिलाएं,
बच्चे,
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्ति,
तथा ऐसे नागरिक जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है,
इन सभी वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100
उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा स्थापित टोल-फ्री नंबर 15100 के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे किसी भी विधिक समस्या या परामर्श के लिए इस नंबर का प्रयोग कर सकते हैं।
मध्यस्थता और लोक अदालत का महत्व
शिविर में उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि अदालतों में लंबित मामलों को मध्यस्थता और लोक अदालतों के माध्यम से निपटाना समय और धन दोनों की बचत करता है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 13 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोग अपने मामलों को आसानी से सुलझा सकते हैं।
नशा और विधिक प्रावधानों पर जागरूकता
आकांक्षा डोगरा ने नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और बताया कि इस संबंध में कई कड़े विधिक प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि समाज से नशा उन्मूलन के लिए कानूनी जानकारी के साथ-साथ जागरूकता भी बेहद जरूरी है।
वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। साथ ही उन्हें वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, कल्याण योजनाओं और देखभाल से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
स्वास्थ्य विषयक जागरूकता भी
शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा योजना अस्पताल परवाणू की क्लिनिकल परामर्शदाता सुश्री अंबालिका राणा ने एच.आई.वी. और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव और उनके उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नाहरी के प्रधान हिमांशु गुप्ता ने शिविर की मुख्यातिथि का स्वागत किया और इस तरह के आयोजन के लिए प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा उप प्रधान पंकज शर्मा, पूर्व उप प्रधान मनमोहन वशिष्ठ, पंचायत सदस्य ऊषा रानी, पंचायत सचिव श्याम दत्त, महिला मंडल मशोबरा की प्रधान देव नंदिनी सहित सदस्य कृष्णा, गीता, बिमला, ग्रामीण और वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने पूछे सवाल, मिला समाधान
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने कानून से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों और अधिकारियों द्वारा किया गया। प्रतिभागियों ने शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया और आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं