प्रदेश सरकार की चार दिन तक चली मैराथन कैबिनेट का परिणाम निकला जुए और सटे का प्रारूप लॉटरी – अमित सूद - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश सरकार की चार दिन तक चली मैराथन कैबिनेट का परिणाम निकला जुए और सटे का प्रारूप लॉटरी – अमित सूद

 प्रदेश सरकार की चार दिन तक चली मैराथन कैबिनेट का परिणाम निकला जुए और सटे का प्रारूप लॉटरी – अमित सूद

कहा हिमाचल प्रदेश में लॉटरी का इतिहास नहीं सुखद, सैंकड़ों लोग खो चुके हैं इसके कारण अपनी जान।


कुल्लू : ओम बौद्ध /

 हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार ने चार दिन तक कैबिनेट बैठक करने का निर्णय लिया तो जनता ने सोचा कि प्रदेश सरकार कुछ बड़े निर्णय लेकर कुछ राहत देने की तैयारी में है परन्तु जब इसका परिणाम निकला तो पूरा प्रदेश हतप्रद हो गया क्योंकि सरकार के चार दिन के मंथन का परिणाम लॉटरी के रूप में निकला। प्रदेश सरकार के इस निर्णय की निंदा करते हुए भाजपा कुल्लू अध्यक्ष अमित सूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि सरकार रोजगार और अन्य मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर कुछ निर्णय लेती परन्तु प्रदेश सरकार ने अपने आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए युवाओं को बर्बाद करने का निर्णय लिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा पूर्व में लॉटरी के कारण प्रदेश के सैंकड़ों युवा बेरोजगार ओर अन्य नागरिक अपनी जिंदगी तक खो चुके है और अनेकों बसे बसाए घर उजड़ चुके हैं। इसी कारण 17 अप्रैल 1996 को उच्च न्यायालय ने प्रदेश में सिंगल डिजिट लॉटरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था और उसके बाद भाजपा सरकार में उस समय के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 1999 में पूरे प्रदेश में पूरे लॉटरी सिस्टम को ही बंद कर दिया था और इस निर्णय को समाज के हर वर्ग ने सराहा था क्योंकि इस निर्णय ने प्रदेश के लाखों लोगों को ब र्बादी से बचाया था।।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉटरी का इतिहास सुखद नहीं रहा है। जब प्रदेश में लॉटरी सिस्टम चलता था तो हर श्रेणी के लोग चाहे वे कर्मचारी हों, सेवानिवृत हों मजदूर हों या बेरोजगार सभी ने पैसे कमाने के लालच में लॉटरी खरीदनी शुरू कर दी थी और इसके लिए उन्होंने अपना वेतन, मकान और अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी तक दांव पर लगा कर अपना सब कुछ तबाह कर दिया था और उसके बाद आत्महत्या तक लोगों ने कर दी थी। यही कारण था जिस कारण इसे बंद करने का निर्णय लिया था परन्तु आज सरकार ने प्रदेश में एकबार फिर से लॉटरी को शुरू कर प्रदेश की तबाही का रास्ता प्रशस्त किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदेश में जहां अभी तक नशा, चिट्टा गंभीर समस्याएं बनी हैं अब सरकार ने लॉटरी को साथ जोड़ कर नई चुनौती खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के इस निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि इस समाज विरोधी निर्णय को तुरंत प्रभाव से वापिस ले।

कोई टिप्पणी नहीं