विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने नव-निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकड़ी का किया निरीक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने नव-निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकड़ी का किया निरीक्षण

 विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने नव-निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकड़ी का किया निरीक्षण


बैजनाथ

विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने आज सकड़ी में बन रहे नव-निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि इस आईटीआई के पूर्ण होने से आस-पास के युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके कौशल का विकास होगा और वे रोजगार व स्वरोजगार के क्षेत्र में अधिक सक्षम बनेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का विज़न है कि हिमाचल प्रदेश के हर कोने में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि राज्य को “स्किल हब” के रूप में स्थापित किया जा सके। इस दिशा में उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों का विस्तार, आधुनिक मशीनरी की उपलब्धता और अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

विधायक किशोरी लाल ने आगे बताया कि भविष्य में इस संस्थान को पॉलिटेक्निक कॉलेज में अपग्रेड करने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे युवाओं को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा यहीं उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर उमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम, प्रधान ग्राम पंचायत सकड़ी बबीता, प्रधान ग्राम पंचायत वही बलवीर सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अजय सूद, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमान, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज मनहास, प्रधानाचार्या आई टी आई बैजनाथ रीता शर्मा, प्रशिक्षक संदीप कुमार, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं