विधायक अनुराधा ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त शांशा नहर-पुल का किया निरीक्षण
विधायक अनुराधा ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त शांशा नहर-पुल का किया निरीक्षण
केलांग : ओम बौद्ध /
हालिया बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई शांशा क्षेत्र की सिंचाई नहर और पुल का निरीक्षण लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पिछली बार बजट प्रावधान कर जो आरसीसी कार्य करवाया गया था, वह काफी हद तक सफल रहा है। इस बार केवल नहर का एक छोटा हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ है। शेष बचे भाग पर भी आरसीसी कार्य करवाने के लिए शीघ्र बजट उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे भविष्य में बार-बार यह समस्या उत्पन्न न हो। विधायक ने बताया कि शांशा पुल की सुरक्षा को लेकर पहले ही बीआरओ अधिकारियों से बातचीत की जा चुकी है। बीआरओ ने इस दिशा में कार्य को लेकर अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताई है और शीघ्र ही बचाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बार-बार प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल का नुकसान होता रहा है, ऐसे में स्थायी समाधान के लिए मजबूत ढांचागत कार्य आवश्यक हैं। सरकार और प्रशासन इस दिशा में गंभीरता से प्रयासरत है।
कोई टिप्पणी नहीं