द्रंग छात्र कल्याण संघ ने कांगनी में चलाया पौधारोपण व स्वच्छता अभियान - Smachar

Header Ads

Breaking News

द्रंग छात्र कल्याण संघ ने कांगनी में चलाया पौधारोपण व स्वच्छता अभियान

 द्रंग छात्र कल्याण संघ ने कांगनी में चलाया पौधारोपण व स्वच्छता अभियान


मंडी : अजय सूर्या /

पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से द्रंग छात्र कल्याण संघ, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के तत्वावधान में आज कांगनी धार परिसर में विशेष पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।


इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी उठाई।


स्वच्छता का भी दिया संदेश


कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने केवल पौधारोपण तक ही सीमित न रहकर आसपास फैली गंदगी को भी एकत्रित किया। परिसर में बिखरी शराब की बोतलें, प्लास्टिक रैपर और अन्य कचरा हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस पहल ने लोगों को यह जागरूक किया कि साफ-सुथरा वातावरण उतना ही जरूरी है जितना कि हरियाली बढ़ाना।


पेड़ धरती का आधार : विजय कुमार


इस अवसर पर छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पेड़ धरती का आधार हैं। ये न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं बल्कि भूमि कटाव रोकने और जीवनदायिनी ऑक्सीजन देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी नियमित देखभाल भी करे।



छात्रों ने लिया संकल्प


कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने यह शपथ भी ली कि वे पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे और समाज में स्वच्छता और

 हरियाली का संदेश देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं