एंजल डिसेबिलिटी एंड ऑर्फनेज होम में जन्माष्टमी व अयान शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
एंजल डिसेबिलिटी एंड ऑर्फनेज होम में जन्माष्टमी व अयान शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
नूरपुर
एंजल डिसेबिलिटी एंड ऑर्फनेज होम में जन्माष्टमी पर्व के साथ ही अयान शर्मा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय लोगों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाकर और भजन-कीर्तन से हुई। जन्माष्टमी पर्व की उमंग के साथ ही अयान शर्मा का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर सभी ने मिलकर जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।
इस विशेष अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल 85 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का महापुण्य अर्जित किया। रक्तदान के साथ ही आश्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे कार्यक्रम और अधिक भव्य और सार्थक बन गया।
संस्थान की संचालक अलका शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी रक्तदाताओं, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकता, सेवा और मानवता का संदेश देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं