शिमला में बड़ी कार्रवाई: स्पेशल सेल ने दबिश देकर सुनील यादव गिरोह से जुड़े तीन गैंगस्टर दबोचे, पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला में बड़ी कार्रवाई: स्पेशल सेल ने दबिश देकर सुनील यादव गिरोह से जुड़े तीन गैंगस्टर दबोचे, पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद

 शिमला में बड़ी कार्रवाई: स्पेशल सेल ने दबिश देकर सुनील यादव गिरोह से जुड़े तीन गैंगस्टर दबोचे, पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद


शिमला : गायत्री गर्ग /

राजधानी शिमला में पुलिस ने एक बार फिर संगठित अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेशल सेल की टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर टुटू क्षेत्र में दबिश देकर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सुनील यादव गिरोह से जुड़े तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है –

गुरजीत सिंह (27 वर्ष), निवासी गांव रानीवाला, तहसील मलोट, जिला मुक्तसर (पंजाब)

प्रदीप कुमार उर्फ सुक्खा (24 वर्ष), निवासी गांव सपनवाली, थाना खुइयां सरबल, तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

जगपाल सिंह (27 वर्ष), निवासी गांव जंडवाला हनुमंता, थाना खुइयां सरबल, तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

तीनों के खिलाफ पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस तरह हुई बरामदगी

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक टुटू क्षेत्र के एक किराए के फ्लैट में चिट्टा तस्करी के लिए छिपे हुए हैं। दबिश के दौरान जब पुलिस ने तलाशी ली तो फ्लैट की रसोई में गैस चूल्हे के नीचे हरे रंग का एक बैग मिला। इसमें एक देसी पिस्तौल और 11 कारतूस छिपाए गए थे। बरामदगी के बाद थाना बालूगंज में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी

जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी कुख्यात अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सुनील यादव के करीबी हैं। सुनील यादव की अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा हत्या करवा दी गई थी। इसके बाद से ही यह गिरोह बिश्नोई गैंग के खिलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर बयानबाजी करता रहा। इसी दुश्मनी के चलते आरोपी लगातार अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिपते रहे और आत्मरक्षा के लिए अवैध हथियार अपने पास रखते थे।

पुलिस जांच तेज

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने बेहद सटीक जानकारी के आधार पर कार्रवाई की और तीन गैंगस्टरों को काबू किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इनके नेटवर्क, संभावित आपराधिक गतिविधियों और नशा तस्करी के कनेक्शन की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी

इस घटना के बाद शिमला पुलिस ने नशा तस्करी और बाहरी राज्यों से जुड़े गैंगस्टरों की गतिविधियों पर नजर और अधिक कड़ी कर दी है। पुलिस का मानना है कि पड़ोसी राज्यों के अपराधी गिरोह हिमाचल में छिपने और अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनके संपर्कों और बड़े गिरोह की जड़ तक पहुंचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं