भारी वर्षा से देवला / फैला पंचायत में भारी नुकसान, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त
भारी वर्षा से देवला / फैला पंचायत में भारी नुकसान, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त
बसंतपुर (शिमला) : गायत्री गर्ग /
पिछले दिनों हुई मूसलधार बारिश ने ग्राम पंचायत देवला / फैला में भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही वर्षा और उसके बाद आए भू-स्खलन ने क्षेत्र की सड़कों और पुलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। क्षेत्रीय दौरे और प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत के कई इलाकों में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
सबसे अधिक नुकसान बलदेयां–धर्मपुर सड़क को हुआ है, जो जगह-जगह भू-स्खलन की चपेट में आकर कई दिनों तक बंद रही। कड़ी मशक्कत और मशीनरी की मदद से सड़क को अस्थायी रूप से केवल छोटी गाड़ियों के लिए खोला जा सका है, जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही अभी भी संभव नहीं है।
वहीं, ठेला और नोटीखड क्षेत्र में पानी के तेज बहाव ने खड्डों पर बने छोटे पुलों को पूरी तरह बहा दिया है। इन क्षेत्रों में अब लोगों को नदी-नालों को पार करने में जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति ठेला के अंतर्गत हाल ही में निर्मित नया पुल बानी का जुब्बड़ की है। भारी बारिश के कारण पुल की अबटमेंट दीवारों में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे यह पैदल चलने लायक भी नहीं बचा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन पहली ही बरसात में यह क्षतिग्रस्त हो गया।
पंचायत स्तर पर बनाई गई कई सड़कें और पगडंडियां भी टूट-फूट गई हैं। ग्रामीणों को अपने खेतों से सब्जी व अन्य फसलों को मंडी तक पहुँचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए लंबा और खतरनाक रास्ता तय करना पड़ रहा है।
इस आपदा का सबसे अधिक असर रुमथल, बड़ीवन, दस्याडी, चांगडी और गुलथानी गांवों के लोगों पर पड़ा है। इन गांवों के लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बरसात के चलते कई घरों में दरारें आ गई हैं और कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत राहत व बहाली कार्य शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि सड़कों और पुलों की मरम्मत जल्द नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि राहत सामग्री, अस्थायी पुल और सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं