खुंडी मुराल और डल झील यात्रा को लेकर चुराह प्रशासन तैयार, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा पर खास फोकस
खुंडी मुराल और डल झील यात्रा को लेकर चुराह प्रशासन तैयार, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा पर खास फोकस
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
मणिमहेश यात्रा की तर्ज पर चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र स्थित खुंडी मुराल और डल झील की धार्मिक यात्रा इस बार भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं।
प्रशासन ने खंड विकास अधिकारी (BDO) कार्यालय तीसा को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि यात्रा मार्गों को दुरुस्त किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। पहाड़ी इलाका होने के कारण सड़कें और पैदल मार्ग यदि सुगम न हों तो श्रद्धालुओं के लिए यात्रा कठिन हो सकती है। इस लिहाज़ से ग्रामीण पंचायती राज विभाग को अहम भूमिका सौंपी गई है।
इसके अलावा पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी जरूरी जिम्मेदारियां दी गई हैं। पुलिस विभाग पूरे मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग को श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी।
एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने बताया कि खुंडी मुराल और डल झील यात्रा को लेकर सभी विभागों को पहले ही हिदायत दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी हुई है, इसलिए प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी प्रशासन की इन तैयारियों से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार खुंडी मुराल और डल झील यात्रा सुगम, सुरक्षित और यादगार होगी।
कोई टिप्पणी नहीं