मंडी में पानी के बिलों को लेकर माकपा का ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी में पानी के बिलों को लेकर माकपा का ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

 मंडी में पानी के बिलों को लेकर माकपा का ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


मंडी : अजय सूर्या /

 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सदर लोकल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जल शक्ति विभाग मंडी के अधिशासी अभियंता से मिला और उनके माध्यम से प्रदेश के जल शक्ति मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में माकपा ने आरोप लगाया कि मंडी शहर में पिछले एक वर्ष से उपभोक्ताओं को नियमित रूप से पानी के बिल नहीं दिए जा रहे हैं। कुछ वार्डों में तीन-तीन महीने के बिल एक साथ थमाए जा रहे हैं और वे भी बढ़ी हुई दरों के आधार पर हैं। कई स्थानों पर बिना मीटर रीडिंग के ही बिल भेजे जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।

पार्टी का कहना है कि सरकार और विभाग की यह नीति आम जनता विरोधी है। माकपा ने मांग उठाई कि बढ़ी हुई दरों को तुरंत वापस लिया जाए और पानी के बिल पूर्व की भांति हर दो महीने में ही जारी किए जाएं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि दिसंबर 2024 तक के बिल कुछ जगहों पर थमा दिए गए हैं, जबकि अगस्त समाप्त होने को है, लेकिन पूरे साल का कोई बिल अभी तक उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया है। इस कारण लोगों पर अत्यधिक बोझ पड़ रहा है।

अधिशासी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शेष बिल जल्द ही उपभोक्ताओं को जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि माकपा ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो पार्टी अन्य जन संगठनों और आम जनता के साथ मिलकर मंडी शहर में उग्र आंदोलन छेड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और विभाग की होगी।

इस मौके पर पार्टी लोकल कमेटी सचिव सुरेश सरवाल, वीना वैद्य, रमेश गुलरिया, गोपेंद्र कुमार, रीना, दीपक कुमार, कांशी राम, प्रवीन, मनीराम, दीपक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं