छातडु पंचायत के काठयाल गांव में बुजुर्ग व्यक्ति मृत पाए गए, ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर - Smachar

Header Ads

Breaking News

छातडु पंचायत के काठयाल गांव में बुजुर्ग व्यक्ति मृत पाए गए, ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर

 छातडु पंचायत के काठयाल गांव में बुजुर्ग व्यक्ति मृत पाए गए, ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर


नेरचौक : अजय सूर्या /

उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत छातडु के अंतर्गत काठयाल गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने ही घर में मृत पाए गए। मृतक की पहचान 70 वर्षीय चेतराम पुत्र दगनु निवासी काठयाल, डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, चेतराम पिछले कुछ समय से अकेले ही घर पर रह रहे थे। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे जब उनके घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो आसपास के लोगों को शक हुआ। पहले उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने मजबूर होकर दरवाजा तोड़ा। दरवाजा अंदर से चिटकनी लगा हुआ था। जब लोग घर के भीतर दाखिल हुए तो उन्होंने चेतराम को मृत अवस्था में पाया।

जानकारी के अनुसार, मृतक के दो बेटे किराए के मकान में बाहर रहते हैं और घर पर उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग व्यक्ति की मौत अकेलेपन में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से हुई होगी।

घटना की पुष्टि कुम्मी पंचायत के पूर्व प्रधान बलराज चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि चेतराम शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और गांव में हर किसी से आत्मीय संबंध रखते थे। उनकी अचानक मृत्यु से पूरा गांव स्तब्ध है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बुजुर्गों के अकेलेपन की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और ऐसे मामलों में सामाजिक सुरक्षा और देखभाल की बेहतर व्यवस्था की जाए।

मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस मामले की पुष्टि करेगी, जिसके बाद ही वास्तविक कारण सामने आ पाएगा। फिलहाल गांव में शोक का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं