धुंधी में लगातार भूस्खलन से एकतरफा यातायात, पर्यटक और स्थानीय परेशान
धुंधी में लगातार भूस्खलन से एकतरफा यातायात, पर्यटक और स्थानीय परेशान
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों धुंधी क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते बुरी तरह प्रभावित है। सड़क की जर्जर हालत ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पर्यटकों व व्यापारियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।
अटल टनल मार्ग पर सोलंगनाला से धुंधी तक कम से कम तीन स्थानों पर सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि यातायात सिर्फ एकतरफा चल रहा है। कई जगह सड़क 4 से 5 फीट तक धंस गई है, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है। वहीं स्नो गैलरी के पास बाढ़ का पानी आने के बाद सड़क पर मलबा फैला पड़ा है।
पुलिस तैनात, ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती
हालात बिगड़ने के बावजूद पुलिस जवान लगातार तैनात हैं और ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। डीएसपी मनाली के.डी. शर्मा ने बताया कि धुंधी में लगातार हो रहे भूस्खलन से दिक्कतें जरूर आ रही हैं, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक टीम वाहनों की आवाजाही को सुचारु रखने में जुटी हुई है।
किसानों और आपूर्ति पर भी असर
इन दिनों लाहुल घाटी में नगदी फसलें तैयार हैं। साथ ही लेह के लिए जरूरी रसद और सामग्री की सप्लाई भी इसी मार्ग से होती है। खराब सड़कों और लगातार भूस्खलन के कारण यह आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ट्रक और बड़े वाहन रुक-रुक कर ही आगे बढ़ पा रहे हैं।
पर्यटन कारोबार पर गहरा असर
मनाली का पर्यटन कारोबार इस बार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कें खराब होने और मौसम की बेरुखी के चलते पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है। पर्यटन नगरी मनाली में जहां पहले बड़ी संख्या में सैलानी रुकते थे, वहीं अब लेह और काजा की ओर जाने वाले पर्यटक सिर्फ एक दिन के लिए रुककर आगे बढ़ रहे हैं। होटल और कारोबारियों को लंबे समय से मंदी की मार झेलनी पड़ रही है।
रविवार को अटल टनल के दक्षिण और उत्तर पोर्टल पर कुछ हद तक पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिली, लेकिन यह संख्या भी नाममात्र रही।
नेशनल हाइवे पर बार-बार रुकावट
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे भी मंडी के पास लगातार भूस्खलन की चपेट में है। सड़क बार-बार अवरुद्ध हो रही है, जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों और ट्रक चालकों को घंटों फंसे रहना पड़ता है।
हल्की बारिश ने बढ़ाई दिक्कत
रविवार को लाहुल और मनाली घाटी में हल्की बारिश हुई। हालांकि मनाली-लेह, मनाली-काजा, मनाली-जान्स्कर और मनाली-किलाड़ मार्ग पर यातायात सुचारु रहा, लेकिन धुंधी क्षेत्र में भूस्खलन ने राहगीरों को राहत नहीं दी।
कोई टिप्पणी नहीं