शिमला: कांग्रेस सरकार में सुख्खू की तानाशाही से मंत्री परेशान, राहुल-खड़गे से की शिकायत: राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला: कांग्रेस सरकार में सुख्खू की तानाशाही से मंत्री परेशान, राहुल-खड़गे से की शिकायत: राणा

शिमला: कांग्रेस सरकार में सुख्खू की तानाशाही से मंत्री परेशान, राहुल-खड़गे से की शिकायत: राणा



नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

 पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने वर्तमान कांग्रेस पार्टी की हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर बनी सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के नाम से बनी सूखू सरकार अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल में आम जनता की व्यवस्था को परिवर्तित कर पाने में सफल हो पाने से पहले सूखू की तानाशाही के चलते अपनी सरकार की चरमराई व्यवस्था का रोना राहुल गाँधी और पार्टी अध्यक्ष खड़गे के आगे दिल्ली में नय पार्टी अध्यक्ष के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में रोते हुए दिखाई दिए। राणा ने कहा कि यह बात अब आम जनता के दिलो दिमाग में घुमने लगी है कि जिस पार्टी की सत्तासीन सरकार के मंत्री ही अपनी सरकार के मुख्यमंत्री के तानाशाह रवैये से इतने अपाहिज़ अवस्था में ‌अपने विभागों का संचालन कर रहे हों उस पार्टी के विधायकों एवं आम कार्यकर्ताओं का रुतबा आम जनता के बीच कितना प्रभावशाली हो सकता है। राणा ने कहा कि मंत्री एवं विधायक भले ही अपने रुतबे को देखते हुए आम जनता के बीच सरकार में अपनी अपाहिजता की फजीहत को देखकर यह बात कहने से भले ही परहेज करते हुए सरकार में अपना समय निकाल रहे हों लेकिन आम कार्यकर्ताओं ने अब खुलेआम यह कहना शुरू कर दिया है कि सरकार में हमारी कोई बात ना सुनी जाती है और ना ही मानी जाती है। अतः इसी व्यवस्था के चलते आम कार्यकर्ता तो क्या कोई मंत्री और विधायक भी यह कहते हुए नहीं सुना जा सकता है कि 2027 में कांग्रेस पार्टी की सरकार हिमाचल की सत्ता में पुनः बहुमत से रिपीट करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं