रेलवे कर्मचारी की मां एएनएम बबीता की घर में हत्या, चेहरे पर धारदार हथियार के वार, पुलिस जांच में जुटी
रेलवे कर्मचारी की मां एएनएम बबीता की घर में हत्या, चेहरे पर धारदार हथियार के वार, पुलिस जांच में जुटी
शाहबुद्दीनपुर
कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबुद्दीनपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब बुधवार रात एक एएनएम महिला की उनके ही घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 55 वर्षीय बबीता के रूप में हुई है, जो गांव मलीरा में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। उनका शव उनके घर के अंदर बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
ड्यूटी से लौटी, फिर हुई निर्मम हत्या
जानकारी के अनुसार, बबीता बुधवार देर शाम ड्यूटी से वापस घर लौटी थीं, लेकिन उनका पुत्र गौरव, जो रेलवे विभाग में मेरठ में गार्ड की नौकरी करता है, उस समय घर पर मौजूद नहीं था। बबीता की बहू मोनिका दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और वह अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ दिल्ली में ही रहती हैं।
रात लगभग पौने नौ बजे, बबीता की रिश्तेदार गीता जब उनके घर पहुंचीं तो देखा कि बबीता बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थीं। उनकी चुनरी खून से सनी हुई थी और चेहरे पर धारदार हथियार से कई हमले किए गए थे।
चीख-पुकार मचने पर गांव में हड़कंप
गीता ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाया। कुछ ही देर में मृतका का पुत्र गौरव और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटनास्थल की बारीकी से जांच की
पुलिस की शुरुआती जांच: कोई परिचित हो सकता है शामिल
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजू कुमार साव, शहर कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीओ सिटी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति बबीता का जानकार हो सकता है, क्योंकि घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं। शक की सुई फिलहाल किसी करीबी या परिचित पर टिकी है।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, कॉल डिटेल्स और घर के अंदर मौजूद सबूतों को खंगालना शुरू कर दिया है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं