श्रावण मास में लोमस टैक्सी ऑपरेटर यूनियन रिवालसर ने लगाया खीर का भंडारा - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्रावण मास में लोमस टैक्सी ऑपरेटर यूनियन रिवालसर ने लगाया खीर का भंडारा

 श्रावण मास में लोमस टैक्सी ऑपरेटर यूनियन रिवालसर ने लगाया खीर का भंडारा


रिवालसर : अजय सूर्या /

बल्ह उपमंडल के रिवालसर में श्रावण मास के पावन अवसर पर द लोमस टैक्सी ऑपरेटर यूनियन रिवालसर ने बुधवार को खीर का भंडारा आयोजित किया। भंडारे में आने-जाने वाले सभी लोगों को प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट खीर परोसी गई। आयोजकों ने राहगीरों के साथ-साथ सड़क से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को रोककर भी खीर वितरित की।

इस अवसर पर बल्ह के विधायक भी रिवालसर में तिरंगा यात्रा के दौरान पहुंचे और भंडारे में शामिल होकर खीर का स्वाद लिया। उन्होंने यूनियन के इस सेवा कार्य की सराहना की और अपनी ओर से 1100 रुपए का योगदान दिया।

सनातन धर्म की प्राचीन परंपरा के अनुसार, श्रावण मास में खीर का भंडारा लगाना पुण्य और सेवा का प्रतीक माना जाता है। कपिल वर्मा जैसे धर्मनिष्ठ लोग इस परंपरा को जीवित रखकर समाज में सेवा, श्रद्धा और सद्भाव का संदेश दे रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं