शाहपुर–मनेई सड़क मार्ग पर तीन साल से अधूरा डंगा, रोज़ाना जोखिम में सफ़र
शाहपुर–मनेई सड़क मार्ग पर तीन साल से अधूरा डंगा, रोज़ाना जोखिम में सफ़र
शाहपुर : जनक पटियाल /
उपमंडल शाहपुर के तहत आने वाले शाहपुर–मनेई सड़क मार्ग पर झझरोली में तीन वर्ष पूर्व गिरे डंगे की आज तक मरम्मत नहीं की गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रोज़ाना इसी मार्ग से होकर शाहपुर पहुंचते हैं, बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। अब इस लापरवाही का खामियाज़ा प्रतिदिन स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
बारिश से बिगड़ रही स्थिति
स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते डंगे के पास की सड़क दिन-प्रतिदिन और अधिक धंसने लगी है। स्थिति यह है कि यहां कभी बड़े पत्थर तो कभी मिट्टी सड़क पर गिर जाती है। इससे दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, जबकि बड़े वाहन जैसे बसें और ट्रक रोज़ाना जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं।
अस्थायी मरम्मत, स्थायी हल नहीं
लोगों का कहना है कि जब भी झझरोली में सड़क बंद हो जाती है तो विभाग जेसीबी मशीन से पहाड़ी काटकर अस्थायी रास्ता बना देता है। यह व्यवस्था वर्षों से इसी तरह चल रही है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। न ही डंगे की मरम्मत हुई और न ही सुरक्षा की दृष्टि से कोई स्थायी ढांचा बनाया गया।
यातायात पर असर
सुबह–शाम इस मार्ग से सरकारी व निजी बसें, कारें और बड़ी संख्या में बाइकें गुजरती हैं। कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि बसों को रूट फेल करने पड़ते हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ रोज़ाना सफ़र करने वाले आम लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
पन्धु के समीप सड़क धंसी
उधर, पन्धु के समीप परोल क्षेत्र में भी भारी बारिश के चलते सड़क का आधा हिस्सा धंस गया है। यदि आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहा तो यह सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद होने का खतरा है।
पैचवर्क पर उठे सवाल
लोगों ने सड़क मार्ग पर किए गए पैचवर्क कार्य पर भी सवाल उठाए। उनका आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पैचवर्क के नाम पर केवल लीपापोती की गई है, जिससे कुछ ही समय बाद सड़क फिर से खराब हो गई।
जनता की मांग
स्थानीय लोगों ने विधायक केवल सिंह पठानिया और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि झझरोली में गिरे डंगे का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए और सड़क को दुरुस्त किया जाए। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न आए, इसके लिए विभाग ठोस और स्थायी समाधान निकाले।
कोई टिप्पणी नहीं