मिंजर मेला: नियम तोड़ने वाले व्यापारियों पर हुई कार्रवाई
मिंजर मेला: नियम तोड़ने वाले व्यापारियों पर हुई कार्रवाई
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगने के बावजूद चौगान में दुकानदारी सजाकर बैठे बाहरी राज्यों के कारोबारी को प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से जबरन हटाने को लेकर अभियान छेड़ दिया है।
सोमवार सवेरे एसडीएम प्रियांशु खाती और तहसीलदार दीक्षित राणा व नगर परिषद की कनिष्ठ अभियंता नीतिका ठाकुर ने पुलिस जवानों सहित चौगान में पहुंचकर कारोबारियों को हटाया। इस दौरान प्रशासन विभाग पुलिस की टीम ने आदेश न मानने वाले की कारोबारी का सम्मान भी जब्त किया। प्रशासन की कड़ी कारवाई से बाहरी राज्यों से आए कारोबारी में हड़कंप मच गया।
उधर, एसडीएम सदर प्रियांशु खाती ने बताया कि रविवार शाम से मिंजर मेले में पिछली 15 दिनों से जारी व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद कुछ कारोबारी चौगान में दुकानदारी सजाकर आदेशों की अवहेलना कर रहे थे। ऐसे कारोबारियों को पुलिस के सहयोग से हटाकर चौगान को खाली करवा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं