जनजातीय क्षेत्र के किसानों बागवानों की सब्जियां समय पर मंडियों में न पहुंचने से परेशानी: रवि ठाकुर
जनजातीय क्षेत्र के किसानों बागवानों की सब्जियां समय पर मंडियों में न पहुंचने से परेशानी: रवि ठाकुर
केलांग : ओम बौद्ध /
जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी में किसान और सब्ज़ी व्यापारी इन दिनों अपनी उपज समय पर मंडियों तक पहुँचाने को लेकर परेशान हैं। किसानों का कहना है कि कंडी–कटोला और पंडोह होकर मंडी की ओर जाने वाले वाहनों को कई बार बजौरा, औट सहित अन्य स्थानों पर घंटों रोका जाता है, जिससे ताज़ी सब्ज़ी समय पर मंडी–बिलासपुर–चंडीगढ़ नहीं पहुँच पाती और भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। बरसात के इस मौसम में मंडी और कुल्लू के बीच लगातार भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर किसानों ने मंडलायुक्त मंडी को ज्ञापन भेजकर डीसी कुल्लू, डीसी लाहौल–स्पीति, एसपी कुल्लू और एसपी मंडी को स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है, ताकि लाहौल से आने वाले सब्ज़ी व कृषि उत्पादों से भरे वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर मंडी जाने दिया जाए। साथ ही, दोनों दिशाओं में वाहनों के छोड़ने का समय तय कर अनावश्यक रोकथाम से बचने की अपील की गई है।
पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि किसानों ने यह समस्या उनके सामने रखी है और अनुरोध किया है कि इसे सरकार और प्रशासन के सामने उठाया जाए। रवि ठाकुर ने कहा कि उनके कार्यकाल में लाहौल प्रशासन ने बजौरा में विशेष तौर पर एक अधिकारी की तैनाती की थी, ताकि सब्ज़ी से लदे वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सब्ज़ी मंडियों तक भेजा जा सके। उन्होंने मौजूदा प्रशासन से भी यही व्यवस्था लागू करने की मांग की है। कहा कि उपायुक्त किरण भड़ाना ने उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। ताकि किसानों की नकदी फसल मंडियों तक समय से पहुंच सके और उचित दाम मिल सके l
कोई टिप्पणी नहीं