एस.डी.एम. बैजनाथ संकल्प गौतम ने दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

एस.डी.एम. बैजनाथ संकल्प गौतम ने दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ

 एस.डी.एम. बैजनाथ संकल्प गौतम ने दिलाई सद्भावना दिवस की शपथ


बैजनाथ

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आज उपमंडलाधिकारी कार्यालय बैजनाथ में सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (एस.डी.एम.) बैजनाथ संकल्प गौतम ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम के दौरान एस.डी.एम. संकल्प गौतम ने कहा कि सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा, शांति और अहिंसा की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधताओं वाले देश में सभी धर्मों, भाषाओं, क्षेत्रों और जातियों के लोगों को आपस में मिलकर रहना चाहिए। यही हमारी असली ताकत है और यही हमारी एकता और अखंडता की पहचान है।


उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय हमें निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता को अपनाना चाहिए। धर्म, भाषा, क्षेत्र या जाति के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव समाज और राष्ट्र दोनों के लिए घातक है। इसीलिए सभी कर्मचारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे और समाज में समानता तथा सौहार्द्र का वातावरण बनाएंगे।


एस.डी.एम. गौतम ने सभी से आह्वान किया कि हम आपसी सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा दें, ताकि राष्ट्र की एकता और अखंडता सदा मजबूत बनी रहे। उन्होंने कहा कि सद्भावना दिवस हमें यह सीख देता है कि मतभेदों से ऊपर उठकर हम सबको देशहित और समाजहित को प्राथमिकता देनी चाहिए।


इस अवसर पर एस.डी.एम. कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने भी सामूहिक रूप से सद्भावना दिवस की शपथ ग्रहण की।

कोई टिप्पणी नहीं