चंबा: शनि मंदिर में लंगर सेवा कर रहे बुजुर्ग की खाई में गिरकर मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा: शनि मंदिर में लंगर सेवा कर रहे बुजुर्ग की खाई में गिरकर मौत

 चंबा: शनि मंदिर में लंगर सेवा कर रहे बुजुर्ग की खाई में गिरकर मौत


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

जिला मुख्यालय चंबा के समीप हरदासपुरा मोहल्ले में स्थित प्रसिद्ध शनि देव मंदिर में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। मंदिर परिसर में लंगर सेवा में कार्यरत 80 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल, निवासी गांव पैरोडी वैसा, तहसील दीनानगर, जिला गुरदासपुर (पंजाब) खाई में गिरने से मौत के शिकार हो गए।

हादसा देर रात पेश आया

जानकारी के अनुसार प्रेमलाल बीते कई दिनों से मंदिर में चल रही लंगर सेवा में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे थे। रविवार देर रात लगभग 12:30 बजे वह मंदिर परिसर के समीप पैदल गुजर रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में गिर पड़े।

जैसे ही घटना की खबर फैली, मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

रेस्क्यू अभियान

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन चंबा से फायरमैन दीपक कुमार, मुकेश कुमार, गृह रक्षक फायरमैन राजकुमार तथा वाहन चालक कमल सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमलाल को खाई से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे।

पुलिस की पुष्टि

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि रविवार रात हरदासपुरा स्थित शनि मंदिर के समीप खाई में गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक बीते दिनों से मंदिर में लंगर सेवा में कार्यरत थे और हादसे के समय भी इसी कार्य में लगे हुए थे।

श्रद्धालुओं में शोक

इस हादसे से मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं में गहरा शोक फैल गया। लोगों ने प्रेमलाल की निस्वार्थ सेवा भावना को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि प्रेमलाल पिछले काफी समय से धार्मिक स्थलों पर सेवा कार्यों से जुड़े हुए थे।


कोई टिप्पणी नहीं