जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन केलांग पुलिस ग्राउंड में आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन केलांग पुलिस ग्राउंड में आयोजित

 जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन केलांग पुलिस ग्राउंड में आयोजित

नगर एवं ग्राम नियोजन,आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने की अध्यक्षता


केलांग : ओम बौद्ध /

79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन केलांग पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता नगर एवं ग्राम नियोजन,आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने की उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली जिसमे हिमाचल पुलिस, होम गार्ड, वन विभाग, बीआरओ टीम और स्थानीय स्कूल के बच्चे इसमें शमिल रहे मुख्याथिति ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने 10 में से 6 गारंटियों को पूरा कर लिया है और शेष 4 को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है। दूध का समर्थन मूल्य 51 रूपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का 61 रूपये प्रति लीटर किया गया है। राजीव गांधी स्टार्टअप कार्यक्रम शुरू हो चुका है, जिसमें पहले चरण में ई-टैक्सी को 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक हिमाचल प्रदेश हरित राज्य बन जाए। इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा इसके लिए अवसंरचना का सुधार किया जाएगा। हिमाचल राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए 2025-26 में 500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद दूरदराज के इलाकों में रहकर स्थानीय जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला मे 5 पुलों के निर्माण के लिए हाल ही में 36 करोड़ 42 लाख की धनराषी स्वीकृत की गई है। सराय भवन त्रिलोकीनाथ, उदयपुर में मॉडल कैरियर सैन्टर, आई. टी. आई. छात्रावास भवन का कार्य प्रगति पर है, इन कार्यो पर 636.46 लाख की राषी व्यय की जा रही है। सराय भवन त्रिलोकीनाथ, उदयपुर में मॉडल कैरियर सैन्टर, आई.टी.आई छात्रावास भवन का कार्य प्रगति पर है, इन कार्यो पर 663.46लाख की राषी व्यय की जा रही है। चालू वित वर्ष मेें जल शक्ति मण्डल केलांग के पेयजल सिचांई एंव बाढ़ नियंत्रण योजनाओं के लिए 355.18 लाख रूपये का बजट सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत षीतकालीन पेयजल योजना गोंधला का निर्माण 606 लाख रूपये की राशि से किया जा रहा है अगले वर्ष के अंत तक इस योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा केलांग के लिए मल निकासी योजना 26.75 लाख की स्वीकृती प्रदान कर दी गई है जिसका कार्य जल्दी ही आरम्भ कर दिया जायेगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष में आईपीएच विभाग के लिए बाढ़ सुरक्षा और सिंचाई हेतु 3.55 करोड़ प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री जन विकास पेयजल योजना के तहत स्वच्छता योजना हेतु 26.75 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। 

उन्होंने कहा कि लाहौल स्पिति में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लाहौल वन मंडल के तहत इको टूरिज्म को बल देने के लिए दीपक ताल, अटल सुरंग, उदयपुर व्यू प्वांईट,लौहणी नेचर पार्क को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में वन अधिकार अधिनियम के तहत स्थानिय निवासियों को जमीन के 173 पटटे प्रदान कर लाभाविंत किया गया। जिला में पर्यटन गतिविधियों से क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार भी बढ़ा है। जिला में 15 होटलों व 30 होम स्टे का पंजीकरण किया गया और 70 होटलों सहित जिला में होम स्टे की संख्या 790 हो गई जिनमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हुए हैं।

उन्होंने बताय कि हिमाचल प्रदेश में जल और सीमा पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, तथा लाहौल-स्पिति को स्टार गैजिंग और एस्ट्रो टूरिज्म को विकासित किया जा रहा है।

  उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के लिए 9 हजार 282 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। लाहौल का पॉलिटेक्निक कॉलेज जो वर्तमान में सुंदर नगर में संचालित है, जल्द ही लाहौल शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में आयुष्मान योजना के तहत 672 कार्डधारक लाभान्वित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लाहौल में प्रभावशाली कार्य किया है जहां 680 मरीजों का उपचार हुआ और 1.21 करोड़ की राशि खर्च हुई है। टीबी उन्मूलन के लिए भी जोरदार प्रयास किए जा रहे हैं और 17 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 26 अनाथ बच्चों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को प्रति माह 4,000 दिए जाते हैं। सरकार इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार, आवास तथा ज़मीन के प्रबंध की पूरी देखभाल करेगी। साथ ही 13,000 फलदार पौधे 866 बागवानों को प्रदान किए गए हैं।

इस अवसर पर विधायक लाहौल स्पिति अनुराधा राणा, उपयुक्त लाहौल स्पिति किरण भड़ाना, जिला परिषद् अध्यक्ष वीना देवी, उपाध्यक्ष राजेश काउपा, जिला परिषद् सदस्य, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ग्याल्सन ठाकुर, पूर्व टी.ए.सी सदस्य प्यारे लाल, अनिल सहगल ए.पी.एम.सी लाहौल एवं कुल्लू के सदस्य अनिल सहगल शर्मा, एस.डी.एम आकांशा शर्मा, सहायक आयुक्त कल्याणी तिवाना, डी. एस.पी. रश्मि शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों सहित भारी मात्रा में आमजनता उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं