कोकसर डिंपूक नाले का निरीक्षण, जल्द बनेगी क्षतिग्रस्त नहर :अनुराधा राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोकसर डिंपूक नाले का निरीक्षण, जल्द बनेगी क्षतिग्रस्त नहर :अनुराधा राणा

 कोकसर डिंपूक नाले का निरीक्षण, जल्द बनेगी क्षतिग्रस्त नहर :अनुराधा राणा


केलांग : ओम बौद्ध /

बीते 2 अगस्त को कोकसर के डिंपूक नाले में बादल फटने से कोकसर, डिंपूक और रामथंग सिंचाई योजना का मुख्य हैड बह गया था। इससे क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। राहत के तौर पर प्रशासन ने तत्काल गांववासियों को पाइप उपलब्ध करवाए ताकि खेतों की सिंचाई बाधित न हो।

विधायक अनुराधा राणा ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर लिया गया है और जल्द ही नहर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि जहां-जहां बादल फटने से नुकसान हुआ है, वहां मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। विधायक अनुराधा राणा पिछले कुछ दिनों से लाहौल घाटी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रही है। सड़के क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ इलाकों में विधायक पैदल ही लोगों का दुख दर्द जानने उनके घरद्वार पहुंच रही है।

कोई टिप्पणी नहीं