बैंगलोर में अधिराज कम्पनी के चालक की असामयिक मृत्यु, कम्पनी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बैंगलोर में अधिराज कम्पनी के चालक की असामयिक मृत्यु, कम्पनी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
रिवालसर : अजय सूर्या /
अधिराज कम्पनी में बतौर चालक कार्यरत ठाकुर दास (राजू), उम्र 50 वर्ष, निवासी दूसरा खाबू (रिवालसर क्षेत्र) का 21 अगस्त को बैंगलोर में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह दुखद समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र व कम्पनी परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे उनका पार्थिव शरीर हिमाचल पहुंचा, जिसे सबसे पहले अधिराज कम्पनी के रत्ती यार्ड, नेरचौक लाया गया। यहां कम्पनी प्रबंधन की ओर से औपचारिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक कैप्टन नीरज कुमार नेगी, प्रबंधक नंद लाल सहित कम्पनी के सभी सहकर्मियों और कर्मचारियों ने दिवंगत चालक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
🔹 प्रदेश की निजी परिवहन कम्पनी में पहला औपचारिक श्रद्धांजलि समारोह
यह प्रदेश का पहला अवसर रहा जब किसी निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने अपने चालक की असामयिक मृत्यु पर औपचारिक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर एक मिसाल कायम की।
उन्होंने ठाकुर दास की अचानक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और ईश्वर से उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की
🔹 ट्रक यूनियन पर निराशा व्यक्त
इस अवसर पर कैप्टन नेगी ने यह भी कहा कि बल्ह ट्रक यूनियन नेरचौक के पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित किया गया था, लेकिन खेद है कि उनमें से कोई भी शामिल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियनों को आपसी राजनीति से ऊपर उठकर, किसी भी चालक या स्टाफ सदस्य की मृत्यु पर एकजुट होकर उसे सम्मानजनक विदाई देनी चाहिए।
🔹 कर्मचारियों के हितों को लेकर अग्रसर अधिराज कम्पनी
कैप्टन नेगी ने बताया कि अधिराज कम्पनी प्रदेश की पहली निजी कम्पनी है जिसने अपने कर्मचारियों के हित में कई योजनाएँ लागू की हैं। इनमें प्रमुख हैं –
₹10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा
₹70 लाख तक का दुर्घटना बीमा
ईपीएफ व ईपीएस खाते
पीएनबी बैंक में वेतन खाते
उन्होंने आश्वस्त किया कि कम्पनी भविष्य में भी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा, सम्मान और हितों को सर्वो
परि रखते हुए नई-नई योजनाएँ लागू करती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं