मंडी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन

 मंडी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन


मंडी मानवीय सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी की अनूठी मिसाल पेश करते हुए, राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष  विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में फाउंडेशन ने हाल ही में आई भीषण आपदा से प्रभावित मंडी जिला के पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु सराहनीय पहल की है।

आज फाउंडेशन के सदस्यों ने अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह के सौजन्य से फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य यदोपति ठाकुर सहित मंडी जिला से संबंधित अन्य सदस्यों ने ₹11 लाख का चेक उपायुक्त मंडी को भेंट किया। यह राशि राहत, पुनर्वास एवं आवश्यक सहायता कार्यों के लिए प्रदान की गई।

इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा, “राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन हमेशा हिमाचल प्रदेश के लोगों के सुख-दुख में सहभागी रहा है। हाल ही में फाउंडेशन के अध्यक्ष  विक्रमादित्य सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और उन्हें राहत देने का संकल्प लिया था। संकट और प्राकृतिक आपदाओं के समय, हमारा कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर प्रभावित परिवारों के जीवन को पुनः पटरी पर लाने में मदद करें। यह योगदान हमारे दायित्व और सेवा भावना का एक छोटा सा प्रयास है।”

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के नाम पर स्थापित यह फाउंडेशन, उनके पदचिन्हों पर चलते हुए, समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को अपना ध्येय मानकर कार्य करता आ रहा है और भविष्य में भी प्रदेश के जनहित कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग करता रहेगा।

इस अवसर में यदोपती ठाकुर, अजय मोदगिल, आजाद ठाकुर, सचिन वर्मा, अनिल शर्मा, तरुण ठाकुर, किशोरी ठाकूर, गोपाल कृष्ण, बोधराज आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं